सिनर को हराकर अल्काराज ने जीता दूसरा फ्रेंच ओपन का खिताब

पेरिस, 09 जून (वार्ता) स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने पुरुष एकल के पांच घंटे और 29 मिनट तक चले मैराथन पांच सेट के मुकाबले में दुनिया के एक नंबर इटली के जैनिक सिनर को हराकर अपना फ्रेंच ओपन का खिताब को बरकरार रखा।

कोर्ट फिलिप-चैटियर पर रविवार रात खेले गये रोलैंड-गैरोस के इतिहास में सबसे लंबा पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय अल्काराज ने दो सेट में पिछड़ने के बाद वापसी की। जैनिक सिनर ने पहले दो सेटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी हार मानने के लिए तैयार नहीं था इसी कारण से तीन सेट का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ।

इससे पहले स्पेनिश खिलाड़ी ने अधिक आक्रामकता और पकड़ के साथ अपने ग्राउंडस्ट्रोक मारे जिससे सिनर को बार-बार असहज महसूस कर रहा था और उनका संतुलन बिगड़ गया। 5-3 पर शुरुआत में सर्विस करने में विफल रहने के बाद अल्काराज ने तीसरा सेट जीत लिया। अल्काराज चौथे सेट में हार की कगार पर थे, लेकिन उन्होंने तीन मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबले को निर्णायक सेट तक ले गये। उन्होंने टाईब्रेकर में इस सेट को भी 7-6 से जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। अल्काराज ने सिनर को 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। अल्काराज का यह पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है।

 

 

Next Post

राजा मर्डर केस के आरोपियों को अपस्ताल लाया गया

Mon Jun 9 , 2025
इंदौर: राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जिला अस्पताल में लेकर पहुंची है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like