
इंदौर. एरोड्रम मार्ग पर हुए वीभत्स ट्रक हादसे की जांच में सामने आया है कि ट्रक और उसके दस्तावेज पूरी तरह वैध थे. वहीं आरटीओ रिकॉर्ड के अनुसार, ट्रक दो साल चार महीने पुराना है, रजिस्ट्रेशन 19 अप्रैल 2023 को हुआ था. फिटनेस 17 अप्रैल 2027 तक, बीमा 14 मार्च 2026 तक और परमिट 20 अप्रैल 2028 तक वैध था. ड्राइवर का लाइसेंस भी सही पाया गया.
हादसा ड्राइवर की नशे की वजह से
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में बेलगाम गाड़ी दौड़ा रहा था. हालांकि ब्रेक फेल होने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्थिति से यह कम नजर आ रही थी कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ.
मुख्यमंत्री ने दिए जांच आदेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसीएस गृह विभाग को तत्काल इंदौर भेजकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. दोपहर तक जांच दल इंदौर पहुंच जाएगा. इसी दिन मुख्यमंत्री घायलों से मिलने और हालात का जायजा लेने अस्पताल भी आएंगे, जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जनता और पुलिस पर गुस्सा
हादसे के बाद कालानी नगर की महिला समेत कई लोग प्रशासन और पुलिस पर भड़के. महिला ने बताया कि पुलिस ने हादसे की जानकारी देने से मना कर दिया. लोगों ने नो-एंट्री नियम के बावजूद ट्रक के अंदर आने पर सवाल उठाए. भीड़ से दूर जाते हुए पुलिस अधिकारी भी देखा गया, इस सबके बावजूद मंगलवार को भी क्षेत्र में बैखोफ ट्रकों की इंट्री होती रही, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही.
