क्लब विश्वकप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 10.70 अरब रुपये: फीफा

जिनेवा, 27 मार्च (वार्ता) विश्व फुटबॉल की शासी संस्था फीफा इस वर्ष जून-जुलाई में होने वाले पहले क्लब विश्वकप के लिए लगभग 85.66 अरब रूपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है जिसमें से टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को लगभग 10.70 अरब रूपये मिलेंगे।

फीफा ने बताया कि इस वर्ष 14 जून से 13 जुलाई तक अमेरिका में आयोजित पहले फीफा क्लब विश्वकप में 32 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के लिए लगभग 85.66 अरब रूपये की पुरस्कार राशि दिये जाने की घोषणा की है। इस राशि में से चैंपियन बनने वाली टीम को लगभग 10.70 अरब रुपये मिलेंगे।

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, “फीफा क्लब विश्व कप का वितरण मॉडल क्लब फुटबॉल के शिखर को दर्शाता है और सात मैचों के ग्रुप चरण और प्लेऑफ प्रारूप वाले फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है। जिसमें विजेता टीम के लिए संभावित पुरस्कार राशि 10.70 अरब रूपये है।”

उन्होंने कहा कि 525 डॉलर का हिस्सा सभी भाग लेने वाली टीमों के बीच वितरित किया जाएगा, जबकि शेष 475 मिलियन डॉलर टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर वितरित किए जाएंगे।

Next Post

भारत में कोयले की मांग 5.5 प्रतिशत बढ़कर अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) आर्थिक विकास की तेज गति और औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही भीषण गर्मी में बिजली की जबरदस्त जरूरत से वर्ष 2024 में भारत में कोयले की मांग इसके पिछले वर्ष […]

You May Like

मनोरंजन