
सीधी। अमिलिया पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 किलो गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और थाना प्रभारी राकेश बैस के नेतृत्व में 17 अगस्त की रात मुखबिर सूचना पर कोदौरा साहू ढाबा के पास दबिश दी गई। इस दौरान परसिधी निवासी शेरअली खान उर्फ लाला (20) को पकड़कर उसके पास से पन्नी में रखा गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए आंकी गई। आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा पिपराही क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति से लाता था। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 (बी) के तहत दंडनीय पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
