लगातार दूसरे दिन तपे शहरवासी, 42 तक पहुंचा तापमान

शाजापुर: जून माह लगते ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडा हो रहा मौसम अब गर्म हो चला है. शनिवार की तरह रविवार को भी नगरवासियों को भीषण गर्मी झेलना पड़ी और यह सिलसिला आगामी एक सप्ताह और जारी रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. इस बीच हल्की बारिश हो सकती है लेकिन तपन ऐसी ही बनी रहेगी.

मई माह भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार कई बार मौसम बदला. दिन में जहां धूप रही तो शाम होते ही बादल छाने से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक घुली और गर्मी का असर काफी हद तक कम हो गया. उम्मीद थी कि जून में भी ऐसी ही राहत रहेगी, लेकिन पहले सप्ताह से ही मौसम ने अपना रंग बदल लिया और लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस दिन अधिकतम तापमान 42.2 तो न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों मेें तापमान 45 या इससे अधिक भी जा सकता है.

Next Post

शराबी ट्रक चालक पुलिस चौकी में घुसा, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान,कई बाइक चकनाचूर

Sun Jun 8 , 2025
सीहोर:यातायात पुलिस का अभियान बंद हुआ तो एक बार फिर शराब के नशे में चालक सड़कों पर वाहन दौड़ाने लगे. बीती रात स्टेट हाईवे स्थित अमलाहा पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी उस वक्त बाल- बाल बच गए जब एक बेकाबू ट्रक सड़क से सीधे पुलिस चौकी परिसर में घुस आया. […]

You May Like