शाजापुर: जून माह लगते ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडा हो रहा मौसम अब गर्म हो चला है. शनिवार की तरह रविवार को भी नगरवासियों को भीषण गर्मी झेलना पड़ी और यह सिलसिला आगामी एक सप्ताह और जारी रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. इस बीच हल्की बारिश हो सकती है लेकिन तपन ऐसी ही बनी रहेगी.
मई माह भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार कई बार मौसम बदला. दिन में जहां धूप रही तो शाम होते ही बादल छाने से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक घुली और गर्मी का असर काफी हद तक कम हो गया. उम्मीद थी कि जून में भी ऐसी ही राहत रहेगी, लेकिन पहले सप्ताह से ही मौसम ने अपना रंग बदल लिया और लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस दिन अधिकतम तापमान 42.2 तो न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों मेें तापमान 45 या इससे अधिक भी जा सकता है.
