बांदरी: वन विभाग बांदरी ने 150 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।वन परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी लखन सिंह ठाकुर ने बताया वन परिक्षेत्र बांदरी अन्तर्गत वीट पथरिया चिंटाई के कक्ष क्रमांक पी.एफ.-254 वनभूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पिछले कई वर्षो से कब्जा कर खेती की जा रही थी ।वन विभाग द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया था ।
दबंग वनभूमि को जोतकर खेती करते आ रहे थे। ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में अतिक्रमण को बेदखल करने का आदेश पारित हुआ था । इसके बाद वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसके प्रभारी शैलेश माचरा उप वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर के निर्देशन में 5 एवं 06 जून को सामूहिक रूप से वन अमले द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण से वनभूमि मुक्त कराने के लिये, वनभूमि की सीमा लाईन पर चार जे.सी.बी. की मदद से सी.पी.टी. खंती खुदाई कार्य किया गया।
