
ग्वालियर। आज गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “लंगड़े घोड़े” वाले बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान केवल अशोभनीय ही नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों का घोर अपमान है।
सिंधिया ने कहा, “मैं उन सभी लोगों को समझाना चाहता हूं जो इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ जैसे शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ कहा है, जिसका अर्थ है – वे जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है। हमें ऐसे लोगों को प्रणाम करना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए। और जो लोग उन्हें नीचा दिखाने वाले शब्दों का प्रयोग करते हैं, उनकी सोच कितनी नीचे जा सकती है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।”
सिंधिया ने स्टरलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टरलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी, भारत में टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक नए फूल के समान है।
उन्होंने कहा कि पहले के समय में सिर्फ फिक्स लाइन टेलीफोन हुआ करता था, आज मोबाइल, ब्रॉडबैंड और ऑप्टिकल फाइबर से आगे बढ़ते हुए अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी की ओर कदम बढ़ रहे हैं। दूर-दराज इलाकों में, जहां न वायर जा सकती है और न टावर लगाए जा सकते हैं, वहां सैटेलाइट ही समाधान है।
