
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पचमढ़ी में पर्यटन विकास निगम के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश “विरासत भी और विकास भी” की दिशा में निरंतर अग्रसर है। उन्होंने जननायक राजा भभूत सिंह की स्मृति में पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक आयोजित करने की बात कहते हुए उन्हें शौर्य और बलिदान का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री ने 33.88 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने घोषणा की कि पचमढ़ी उद्यान का नाम अब राजा भभूत सिंह उद्यान होगा और शासकीय महाविद्यालय भी उनके नाम पर होगा। जनजातीय संग्रहालय, प्रतीक्षालय और कोरकू समाज के पवित्र स्थल पर टीनशेड निर्माण की भी घोषणा की गई। नर्मदापुरम में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जंगल सफारी के लिए 11 ट्रेक्स क्रूज़र वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन अधिक आरामदायक और पारंपरिक वाहनों से बेहतर सुविधाओं से युक्त हैं। इससे पर्यटकों को अधिक सुविधा और रोमांच मिलेगा।डॉ. यादव ने बताया कि 12.49 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए पांच कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनमें पाथवे, टॉयलेट लाउंज, पाइपलाइन, सौंदर्यीकरण, और सतपुड़ा रिट्रीट में निर्माण कार्य शामिल हैं। वहीं 21.39 करोड़ की लागत से छह विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जैसे हांडीखो में पर्यटक सुविधाएं, आरओ प्लांट, होम स्टे, कम्युनिटी सेंटर और केंद्रीय नर्सरी का निर्माण। इस अवसर पर कई मंत्री, सांसद, विधायक, और अधिकारी उपस्थित रहे।
