भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक टीएल बैठक में राजस्व प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन और शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. उन्होंने राजस्व मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. कलेक्टर ने विकसित कृषि संकल्प अभियान को जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से प्रभावी बनाने और किसानों को उन्नत तकनीक व योजनाओं की जानकारी देने को कहा. उन्होंने समग्र ई-केवाईसी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. नगर निगम व एसडीएम को अतिक्रमण हटाने तथा आरटीओ को वाहन जांच अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिए गए.
कलेक्ट्रेट: E-KYC, अतिक्रमण और कृषि अभियान को तेज करो
