रीवा:अल्प आय वर्ग गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित रीवा में किये गये भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के मामले में तत्कालीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक सदस्य सहित 9 लोगो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाये रीवा संभाग ने सुरेखा आनंद अहिरवार ने नोटिस देकर 28 मई तक आरोपो के संबंध में पक्ष रखने को कहा था.
दरअसल संस्था में किये गये भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी. जिसके बाद जांच दल द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई थी. तत्पश्चात जांच प्रतिवेदन में दिये गये बिन्दुओ को लेकर जवाब तलब के लिये नोटिस दी गई है. विभागीय सूत्र बताते है कि नोटिस के बाद कोई जवाब नही दिया गया. हालाकि तत्कालीन अध्यक्ष व अन्य सदस्य ने इसकी पुष्टि नही की है. जारी नोटिस में आरोप लगाया गया कि संस्था के खाता में संतोष तिवारी संचालक के खाते में दो नेफट से 1 करोड़ 35 लाख ट्रांसफार्मर किया गया और 11 दिवस पश्चात 4 फरवरी 2022 को वापस संस्था के खाते से प्राप्त की गई.
राशि ट्रांसफर करने का कारण संस्था द्वारा बताया गया कि 17 सदस्यो के निर्मित भवन एवं 13 अन्य सदस्यो के प्लाट की भूमि कुल 0.405 हेक्टेयर संतोष कुमार तिवारी संचालक की है एवं सदस्यो के हितो को देखते हुए वह भूमि किफायती दर से संचालक से क्रय करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय कई कारणो से तृटिपूर्ण पाया गया. इसके अलावा संस्था द्वारा सदस्यो के नाम आवंटित रजिस्ट्रीसुदा प्लाट सदस्यो को बिना सूचना दिये, बिना रजिस्ट्री निरस्त कराए नवीन सदस्यो को प्लाट की पुन: रजिस्ट्री कराई गई है. जिसमें सदस्यो के वरिष्ठता प्रक्रिया का पालन नही किया गया. इस तरह 7 बिन्दुओ के आरोप के साथ नोटिस दी गई.
