गाजा में मानवीय सहायता केंद्र पर इजरायल के हमले से 19 लोगों की मौत

गाजा, 03 जून (वार्ता) दक्षिणी गाजा पट्टी के मानवीय सहायता वितरण केंद्र में फिलिस्तीनियों के एक समूह पर इजरायल कर सेना द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 19 फिलिस्तीनी मारे गए। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली है।
सूत्रों के अनुसार पश्चिमी राफा में मानवीय सहायता वितरण का इंतजार कर रहे लोगों के एक समूह पर इजरायल की सेना द्वारा की गयी गोलाबारी में 19 लोग मारे गए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मई के अंत से मानवीय सहायता वितरण केंद्रों पर इसी प्रकार के कई इजरायली हमले हुए हैं, जिनमें 75 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 400 से अधिक घायल हुए हैं।
अल जज़ीरा ने रिपोर्ट में कहा कि मई में संघर्ष में हुई उल्लेखनीय वृद्धि के बीच इज़रायल के अधिकारियों ने गाजा पट्टी के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत, हमास की मौजूदगी से मुक्त क्षेत्रों में सहायता वितरित की जा रही है, जिसके सदस्यों पर पहले भी मानवीय आपूर्ति लूटने का आरोप लगाया गया है।

Next Post

BJP की संगठनात्मक प्रशिक्षण बैठक शुरू, वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत

Tue Jun 3 , 2025
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक प्रशिक्षण बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं मुहापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। […]

You May Like