
जबलपुर। सिंधी कैंप, सिद्ध बाबा रोड स्थित नर्मदा नर्सरी स्कूल के बाहर नगर निगम की ओर से पानी लेकर जा रहे ट्रैक्टर टेंकर ने शाम 5:05 मिनिट पर राहगीरों को टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चे व एक महिला को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल क्षेत्रीय लोगों की मदद से दमोह नाका अस्पताल रवाना किया गया। हादसे में आशु चौधरी 13 साल पिता धर्मेन्द्र चौधरी, आर्यन चौधरी 12 साल पिता मनीष चौधरी, निवासी मदार टेकरी, सिंधी केम्प समेत एक महिला घायल हुई।
