नगर निगम टैंकर ने मारी टक्कर, दो नाबालिग समेत तीन 3 घायल

जबलपुर। सिंधी कैंप, सिद्ध बाबा रोड स्थित नर्मदा नर्सरी स्कूल के बाहर नगर निगम की ओर से पानी लेकर जा रहे ट्रैक्टर टेंकर ने शाम 5:05 मिनिट पर राहगीरों को टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चे व एक महिला को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल क्षेत्रीय लोगों की मदद से दमोह नाका अस्पताल रवाना किया गया। हादसे में आशु चौधरी 13 साल पिता धर्मेन्द्र चौधरी, आर्यन चौधरी 12 साल पिता मनीष चौधरी, निवासी मदार टेकरी, सिंधी केम्प समेत एक महिला घायल हुई।

Next Post

स्कूल शिक्षा: केपी तिवारी को संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा से हटाया, नीरव दीक्षित को प्रभार

Mon Jun 2 , 2025
सीधी। स्कूल शिक्षा विभाग ने मृतक शिक्षक नागेन्द्रमणि विश्वकर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा के.पी.तिवारी से संयुक्त संचालक का प्रभार छीनकर आज नीरव दीक्षित को प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया। नवभारत ने इस मामले को शीर्षक शिक्षा विभाग का कमाल: मृतक शिक्षक […]

You May Like