चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार 

लूटा गया मोबाइल और 1 हजार रुपये नकदी जब्त

31 दिसंबर की रात को दिया था वारदात को अंजाम

भोपाल, 4 जनवरी. कोहेफिजा स्थित लालघाटी चौराहे पर एक युवक को चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. बदमाशों ने 31 दिसंबर की रात करीब आठ बजे घटना को अंजाम दिया था. पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुंच पाई थी. गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार गजेंद्र रजक मूलत: गाडरवारा नरसिंहपुर का रहने वाला है. बीती 31 दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह लालघाटी चौराहा स्थित टाईल्स की दुकान के पीछे खड़़े होकर काम वाले साथियों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान तीन बदमाश उसके पास पहुंचे और छुरी निकालकर डराने लगे. गजेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे एक हजार रुपये नकद तथा वीवो कंपनी का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में 2 जनवरी को लूटपाट का केस दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी रियाज इकबाल ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम बनाई थी. सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग पुलिस ने टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अध्ययन किया और मुखबिरों को सतर्क किया. उसके बाद तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर लिया. पकड़े गए आरोपियों का विवरण पुलिस ने इस मामले में आरोपी आकाश वाल्मीकि (24) और साबिर खान (20) दोनों निवासी बरेलागांव लालघाटी थाना कोहेफिजा और रवि डागोर (21) निवासी बंजारा बस्ती, टीबी अस्पताल के पास थाना शाहजहांनाबाद को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिजेन्द्र मर्सकोले, एसआई रमेश शर्मा, बाना सिंह पवार, हेड कांस्टेबल लालचंद, विनोद सिसोदिया, विष्णु प्रताप सिंह, रविश रावत, सतीश यादव, आरक्षक संतोष कुमार, रवि चौबे, विजय बहादुर, अनिल, पंकज, संजय मोर्य, अनिकेत, शैलेन्द्र चंदेल, रविन्द्र सिंह, प्रवीण, गजराज सिंह, अलीशान और महिला आरक्षक सोनम तथा किरण की सराहनीय भूमिका रही.

Next Post

लैपटाप-घड़ी समेत हजारों का सामान चोरी 

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 4 जनवरी. टीला जमालपुरा स्थित एक मकान से चोर लैपटाप, घड़ी और चांदी का ब्रेसलेट समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी […]

You May Like

मनोरंजन