मोदी करें सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता : कांग्रेस

मोदी करें सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता : कांग्रेस

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज शाम आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और पूरा देश एकजुटता के साथ इस हमले का करारा जवाब देगा।

पार्टी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से पर्यटकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया वह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता पर हमला है और इस हमले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की मांग की थी और सरकार ने भी इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि श्री मोदी खुद इस बैठक की आज अध्यक्षता करेंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां जारी एक बयान में कहा “22 अप्रैल की रात को ही कांग्रेस ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की टारगेट किलिंग के मद्देनज़र एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी।

मामले की अत्यधिक गंभीरता और देश के जनभावनाओं को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि आज शाम 6 बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें और एक साझा संकल्प का निर्माण करें।”

Next Post

खरगे-राहुल ने दी पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं

Thu Apr 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा की पंचायती राज ही लोकतंत्र का आधार स्तंभ है और […]

You May Like