सतना:शहर के संग्राम कालोनी क्षेत्र में इंडियन बैंक के निकट रविवार की सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब वहां पर स्थित एक कुएं से बच्चे और कुत्ते के पिल्ले के रोने की आवाज सुनाई दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कुएं में पड़े बच्चे के साथ-साथ पिल्ले का भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.कोलगवां थाना अंतर्गत शहर की संग्राम कालोनी के निवासी डॉ. सुनील जैन हर रोज की तरह रविवार की सुबह 6 बजे दूध लेने के लिए निकट स्थित सुनील कुशवाहा की डेयरी पर गए.
इस दौरान डेयरी संचालक ने उन्हें बताया कि कुएं के अंदर से एक बच्चे और एक पिल्ले के रोने की आवाज आ रही है. मामले की गंभीरता को भांपते हुए जब डॉ. सुनील ने कुएं में झांककर देखा तो बच्चे का पूरा शरीर कीचडय़ुक्त पानी में डूबा हुआ नजर आया. बच्चे का मुंह कीचड़ से बाहर निकला हुआ था. वहीं कुछ दूरी पर एक पिल्ला भी मौजूद नजर आया. जिसे देखते हुए डॉ. सुनील ने फौरन डायल 100 को कॉल किया. जिसके चलते कुछ ही देर में वहां पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए. रस्सी के सहारे कुएं में उतरने के बाद दमकल कर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाहर निकलने पर बच्चा स्वस्थ्य नजर आया. लिहाजा उसे फौरन ही जिला अस्पताल में निगरानी के लिए भेज दिया गया. इसी कड़ी में डॉ. सुनील द्वारा बार बार आग्रह किए जाने पर दमकल कर्मियों ने कुएं में पड़े पिल्ले को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस द्वारा इस मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कुएं में मिला बच्चा किसका है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि किन लोगों द्वारा बच्चे को जानबूझकर कुएं में फेंका गया था. रहवासी डॉ. सुनील के अनुसार बच्चे की उम्र लगभग दो माह की है. बच्चे को इस तरह से कुएं में फेंकना घोर अमानवीय कृत्य है
