अमलोरी में हादसा, हेल्पर की मौत

सिंगरौली। एनसीएल परियोजना अमलोरी के एक ओबी कंपनी में कार्य कर रहे हेल्फर की हादसे में मौत हो गई। हेल्फर की किस वाहन की टक्कर से मौत हुई। इस बात का स्पष्ट पता नही चल पाया है। घायल अवस्था में हेल्फर को बैढ़न स्थित एक निजी नर्सिंग होम वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस बैढ़न से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कहांर पिता नजागीर कहांर उम्र 36 वर्ष निवासी घोरौलीकला बतौर हेल्फर के रूप में एक ओबी कंपनी में कार्य कर रहा था कि आज उक्त खदान के ओबी में कार्य करते वक्त किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचेत अवस्था में उपचार के लिए बैढ़न स्थित एक निजी नर्सिंग होम वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे और कोतवाली बैढ़न में पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Next Post

एयरटेल की 180 से अधिक देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 21 मार्च, (वार्ता) दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी भारती एयरटेल के अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक के साथ इस पर्यटन सीजन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात सहित 180 से अधिक देशों में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए 133 […]

You May Like