सिंगरौली। एनसीएल परियोजना अमलोरी के एक ओबी कंपनी में कार्य कर रहे हेल्फर की हादसे में मौत हो गई। हेल्फर की किस वाहन की टक्कर से मौत हुई। इस बात का स्पष्ट पता नही चल पाया है। घायल अवस्था में हेल्फर को बैढ़न स्थित एक निजी नर्सिंग होम वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस बैढ़न से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कहांर पिता नजागीर कहांर उम्र 36 वर्ष निवासी घोरौलीकला बतौर हेल्फर के रूप में एक ओबी कंपनी में कार्य कर रहा था कि आज उक्त खदान के ओबी में कार्य करते वक्त किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचेत अवस्था में उपचार के लिए बैढ़न स्थित एक निजी नर्सिंग होम वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे और कोतवाली बैढ़न में पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।