इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रिकार्ड 238 रनों से हराया

बर्मिंघम, 30 मई (वार्ता) जेकब बेथेल (82),बेन डकेट (60), कप्तान हैरी ब्रूक (57) और जो रूट (60) की अर्धशतकीय पारियों के बाद जेमी ओवर्टन और साकिब महमूद (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को रिकार्ड 238 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की पुरुष एकदिवसीय में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच में 82 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के जैकब बेथेल को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

एजबेस्टन स्टेडियम में गुरुवार रात खेले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ और बेन डकेट सलामी जोड़ी ने अच्छु शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। सातवें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने जेमी स्मिथ (37) को आउट कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का जो भी बल्लेबाज क्रीज पर उतरा उसने तेजी के साथ रन बटोरे। बेथेल ने 82 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। बेन डकेट (60), जो रूट (57), कप्‍तान हैरी ब्रूक (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वेस्‍टइंडीज की ओर से जायडेन सील्‍स ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। अल्‍जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्‍स को दो-दो विकेट मिले।

401 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 26.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। वेस्‍टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 17 रन पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये जस्टिन ग्रीव्स (चार) और ब्रैंडन किंग (10) रन बनाकर आउट हुये। केसी कार्टी (22) और कप्‍तान शाई होप (25) ने पारी संभालने का प्रयास किया। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। आमिर जंगू (14), गुडाकेश मोती (18) और अल्जारी जोसेफ (12) रन बनाकर आउट हुये। आखिर में बल्‍लेबाजी करने उतरे जायडेन सील्‍स (नाबाद 29) रहे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन ही बना सकी और 238 रनों से मुकाबला हार गई। इंग्लैंड की टीम की पुरुष एकदिवसीय में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने वर्ष 2018 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया पर 242 रनों से जीत दर्ज की थी।

इंग्‍लैंड की ओर से साकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट झटके। आदिल रशिद को दो विकेट मिले। ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

 

Next Post

अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत में गोलीबारी, सात लोग घायल

Fri May 30 , 2025
सैन फ्रांसिस्को, 30 मई (वार्ता)  अमेरिका में वाशिंगटन के टैकोमा के उपनगर हैरी टॉड पार्क में गोलीबारी में सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम हुयी […]

You May Like