स्मार्ट सिटी कार्यालय मेें चोर, दस्तावेज फाड़े, हार्ड डिस्क में डाला पानी

जबलपुर: मदनमहल थाना क्षेत्र स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में घुसे चोरों ने दस्तावेजों को फाडऩे के साथ हार्डडिडस्क खराब करने पानी डाल दिया। इसके अलावा कैमरे, माइक तोड़ दिए। वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। गुरूवार को पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।स्मार्ट सिटी प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्मार्ट सिटी कार्यालय का प्रत्येक रविवार को अवकाश रहता है।

24 मई की शाम 8 बजे कार्यालय को बंद कर चला गया था, पीछे का प्रथम तल का एक दरवाजा मानस भवन के ए.सी मैन्टेनेंस के लिये खुला था। 26 मई को सुबह 10.29 बजे सब इंजीनियर निशांत मिश्रा ने फोन से सूचना कि कार्यालय प्रथम तल के केबिन न. 01 में परियोजनाओ से संबंधित कागजात के फटे हुआ टुकडों में बिखरा पडा है। इसी दिन व्ही आई पी ड्यूटी करने के बाद शाम 04.30 बजे कार्यालय पहुंचा, देखा सामान बिखरा हुआ था.

सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति 25 मई को 4.30 बजे से 6 बजे की बीच मानस भवन के पीछे वाले दरवाजे से अंदर घुसकर कार्यालय में शासकीय दस्तावेज को फाड कर नुकसान पहुँचाया एवं हार्डडिस्क में पानी डालकर खराब करने की कोशिश की, कार्यालय मे लगे कैमरे एंव माइक को नुकसान पहुँचाया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से चोरी करने के उद्देश्य से अंदर घुसा था।

Next Post

साहब...हमने लोन नहीं लिया, फाइनेंस कर्मचारी कब्जा करने पहुंच गए

Fri May 30 , 2025
जबलपुर: साहब..हमने लोन नहीं लिया है, फाइनेंस कर्मचारी 45 लाख रूपए का लोन लेने की बात कहते हुए मकान पर कब्जा करने पहुंच गए और अभद्रता की। इसके साथ ही मारपीट भी की है। लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है जिसकी जांच कराई जाए। ये शिकायत हनुमानताल लाल कुआं […]

You May Like