CMO की सख्त कार्रवाई, इटारसी में शराब दुकानों से गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

इटारसी। नगरपालिका परिषद की सीएमओ रितु मेहरा ने आज शराब दुकानों द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया है। खबर है कि बस स्‍टैंड मुख्‍य बाजार स्थित कलारी, 28 नम्‍बर शराब दुकान बैल बाजार और राज टॉकीज के पास मौजूद शराब दुकानों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। शराब की दुकानों को सड़क पर गंदगी फैलाने के लिए 5 हजार 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। यह कार्रवाई गंदगी और अमानक पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ नगरपालिका द्वारा की गई।

सीएमओ ने नगरपालिका की टीम के साथ बाजार के अन्‍य क्षेत्रों में भी अवलोकन किया एवं शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर समझाइश दी। दरअसल, दुकान के पास डस्‍टबिन नहीं मिले और खुले में ही शराब बोतल व पानी के पाउच मिले और कचरे के ढेर दिखाई देने पर यह जुर्माना किया गया।

नगरपालिका सीएमओ के साथ में उपयंत्री स्‍वच्‍छता प्रभारी मयंक अरोरा, सुदेश महोबिया, कमलकांत बड़गोती जगदीश पटेल व अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

Next Post

नपा ने स्वच्छता के लिए उतारे दो सीवेज टैंकर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगा उपयोग

Fri May 30 , 2025
नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और तेज गति से कार्य करने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के सीवरेज टैंकों को साफ करने के लिए दो सीवेज टैंकर खरीदे हैं। सीवेज टैंकर्स को अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त सीवेज टैंकर्स से […]

You May Like