पार्किंग में निकल रहे पानी से रिचार्ज होगी गोरखी बावड़ी

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल कर पार्किंग की खुदाई के दौरान लगातार निकल रहे पानी का अब स्थायी समाधान निकाल लिया गया है। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के संज्ञान में आने पर उन्होने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का स्थायी हल निकालने के लिये निर्देशित किया था ताकि जमीन से निकल रहे पानी का सदउपयोग हो सके और महाराज बाडा पर आये दिन पानी भराव की समस्या का निराकरण भी हो सके।

निगमायुक्त के निर्देश पर कार्य स्थल के नजदीक ही गोरखी परिसर के अटल मेमोरियल स्कूल की पुरानी सूखी बावड़ी को चिन्हित किया गया और मल्टी लेवल कार पार्किंग से निकलने वाले पानी को इस बाबडी में प्रायोगिक तौर पर डालना शुरु किया गया था जो सफल रहा जिससे मल्टी लेवल कार पार्किंग में पानी का स्तर 1.4 मीटर से 0.35 हो गया। संबंधित अधिकारियो ने आशा व्यक्त की है कि अगले दो दिन में मल्टी लेवल कार पार्किंग से पानी पूर्ण रुप से खाली हो जायेगा। इस समाधान से आगे निर्माण कार्य को तेज गति मिल सकेगी वहीं इस ऐतिहासिक बावड़ी में भी पानी का स्तर बढ़ सकेगा।

Next Post

रेलवे लाइन निर्माण में आ रही कठिनाइयों को प्राथमिकता पर निराकृत करायें-जामोद

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   कमिश्नर ने की रेलवे भू-अर्जन के प्रगति की समीक्षा     नवभारत न्यूज सीधी 24 जनवरी।कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा रेलवे भू-अर्जन के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने उपमुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में […]

You May Like