भोपाल, 29 मई (वार्ता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के 41 किलोमीटर लंबे रतलाम-नागदा खंड को चार लाइनों में परिवर्तित किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 1018 करोड़ रुपए होगी।
श्री वैष्णव ने आज यहाँ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों को विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में चल रही एवं प्रस्तावित प्रमुख रेल परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 41 किलोमीटर लंबे रतलाम-नागदा खंड में तीसरी और चौथी लाइन के लिए 1018 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इस लाइन पर पांच पुल 22 पुलिया, तीन रेल फ्लाई ओवर और 15 रेल अंडर ब्रिज बनाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि रतलाम उत्तर दिशा में नागदा, दक्षिण में वड़ोदरा, पूर्व में इंदौर और पश्चिम में चित्तौड़गढ़ को जाेड़ने वाला एक प्रमुख जंक्शन है। यह चार लाइने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के लिए पश्चिमी तट के बंदरगाहों से कनेक्टिविटी में मदद करेंगी। इस परियोजना के पूरा होने की अवधि 3 से 4 वर्ष है।
उन्होंने कहा कि रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवारा नई रेललाइन, मऊ-खंडवा-अकोला लाइन और फतेहाबाद-उज्जैन लाइन के गेज परिवर्तन तथा नीचम-रतलाम के डबलिंग के कार्यो को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि रतलाम-वड़ोदरा तीसरी एवं चौथी लाइन तथा नागदा-मथुरा तीसरी एवं चौथी लाइन के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है।

