बीजेपी विधायक उमादेवी के बेटे और भतीजे पर मारपीट व धमकी का मामला दर्ज 

दमोह.हटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंस खटीक और भतीजे कल्लू खटीक पर हटा थाना पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि आरोपी प्रिंस खटीक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 115(2), और 351(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

*क्या है मामला*

तीन-चार दिन पहले हटा के एक न्यूज चैनल संवादाता जितेंद्र गौतम के साथ विधायक पुत्र प्रिंस खटीक द्वारा मारपीट की गई थी, घटना की वजह विदेशी नस्ल के एक पालतू कुत्ते की मौत है.नगर पालिका के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के परिजनों की कार से हुए एक्सीडेंट में विधायक उमा देवी खटीक के कुत्ते की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित होकर प्रिंस खटीक ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी.इसी दौरान मौके पर पहुंचे,जितेंद्र गौतम के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उन्हें धमकाया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में आवेदन दिए गए थे. यह पहली बार नहीं है जब विधायक उमा देवी खटीक का बेटा प्रिंसदीप विवादों में आया हो.पूर्व में भी कई बार उनके खिलाफ दबंगई और हिंसक बर्ताव की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

Next Post

सीधी में वूमेन फॉर ट्री पौधरोपण अभियान शुरु 

Thu May 29 , 2025
सीधी।नगरीय क्षेत्र में हरित क्षेत्र का विस्तार पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखना पर्यावरण एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने एवं महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून से 31 […]

You May Like