श्योपुर: जिले के अंतर्गत वीरपुर थाना इलाके की पांच कॉलोनी गांव के लोग एक भालू के खौफ में रह रहे हैं। इसकी ताजा बानगी इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें भालू एक-एक करके इलाके के सभी घरों के दरवाजों और चबूतरों से होकर गुजरता और तो और कई घरों में घुसने का प्रयास करता दिखाई दिया।
हालांकि, वो अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो सका, वरना संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था।
