रिहायशी इलाके में भालू के मूवमेंट से दहशत में लोग

श्योपुर: जिले के अंतर्गत वीरपुर थाना इलाके की पांच कॉलोनी गांव के लोग एक भालू के खौफ में रह रहे हैं। इसकी ताजा बानगी इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें भालू एक-एक करके इलाके के सभी घरों के दरवाजों और चबूतरों से होकर गुजरता और तो और कई घरों में घुसने का प्रयास करता दिखाई दिया।

हालांकि, वो अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो सका, वरना संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था।

Next Post

अम्बरीश शर्मा बोले डॉ. सिंह अब लहार में रहने लायक नहीं रहेंगे

Thu May 29 , 2025
भिंड: लहार के भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पर जमकर बरसे।विधायक ने डॉ. सिंह पर हमला करते हुए कहा ‘उन्हें इतनी उम्र पर बोलने की तमीज नहीं आई। मैंने डेढ़ साल तक धैर्य रखा है, लेकिन आगे सहन नहीं करूंगा। मैं जो बोलता हूं वो […]

You May Like