मातृ-शिशु मृत्यु पर कलेक्टर की फटकार, आशा कार्यकर्ता बर्खास्त, ANM निलंबित

रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की.कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर की स्थिति संतोषजनक नहीं है. गर्भवती महिलाओं की जाँच और फालोअप करें. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हर माह की 9 और 25 तारीख को लगाए जाने वाले शिविरों में अनुपस्थित डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही करें. कलेक्टर ने बीएमओ गंगेव के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा ग्राम धर्मपुरा की आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने एवं एएनएम को निलंबित करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि सीएमएचओ वर्ष 2024-25 में अब तक हुई 52 गर्भवती और प्रसूता महिलाओं की मौत में प्रत्येक प्रकरण के कारण सहित रिपोर्ट दें, जिनमें मृत्यु के कारण का स्पष्ट उल्लेख करते हुए उत्तरदायी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें. जिन स्थानों में गर्भवती महिलाओं की जाँच की जाती है वहाँ डिजिटल थर्मामीटर, डिजिटल ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी इन्स्ट्रूमेंट तथा अन्य आवश्यक उपकरण तत्काल उपलब्ध कराएं.

Next Post

प्रतिमा विवाद : आजाद समाज पार्टी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा

Thu May 29 , 2025
ग्वालियर:आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई को पत्र लिखकर ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति जल्द से जल्द लगाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने यह अनुरोध भी किया कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, […]

You May Like