लॉन्ड्री और गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

इंदौर. शहर के दो स्थानों पर आग लगने की घटना हुई. आग लगने से जहां एक लॉन्ड्री की दुकान में रखा माल जल गया वहीं, एक अन्य जगह पर बने गोदाम में रखा माल भी आग की चपेट में आने से राख हो गया. दोनों ही जगहों पर फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिग्रेड से मिली सूचना के अनुसार स्नेहलतागंज स्थित एक बिल्डिंग में बनी ममता परदेसी की लॉन्ड्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई. आग से दुकान में रखे ग्राहकों के करीब 50 जोड़ी कपड़े, प्रेस मशीन, टेबल और अन्य सामान जल गया. इसी तरह धार रोड स्थित नावदापंथ क्षेत्र के एक गोदाम में लगी आग भड़क गई. गोदाम में रखा लाखों रुपए का भूसा जलकर राख हो गया. दोनों ही घटनाओं में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Post

नाबालिग का विवाह रुकवाकर परिजनों को दी समझाईश 

Wed May 28 , 2025
सीहोर. बाल विवाह रोकने में महिला एवं बाल विकास विभाग,एवं एक्सेस टू जस्टिस टीम ने कार्यवाही कर नाबालिग बालिका का विवाह रुकवाकर परिजनों को समझाईश दी गई. जानकारी के अनुसार गत दिवस चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय बालिका का विवाह कराया जा रहा है. सूचना पर […]

You May Like