नीलबड़ चौराहा अब भी कचरे के अंबार से जूझ रहा

भोपाल। राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जहां एक ओर नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक व्यापक सफाई अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के नीलबड़ चौराहा अभी भी गंदगी और कचरे के ढेर से जूझ रहे हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम, भोपाल, ने प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए, शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है जहाँ से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा । सुबह से ही निगम के कर्मचारी सड़कों की धुलाई, कूड़ा उठाने और पेड़ों की छंटाई करते देखे जा रहे हैं। डिवाइडरों को रंगा जा रहा है, और सड़कों के किनारे की झाडिय़ों को साफ किया जा रहा है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए गमले लगाए जा रहे हैं और कुछ स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि वे भोपाल को प्रधानमंत्री के सामने एक स्वच्छ और विकसित शहर के रूप में प्रस्तुत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं नीलबड़ चौराहे पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। सड़क किनारे, दुकानों के सामने कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे न केवल दुर्गंध फैल रही है बल्कि मक्खियों और मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। जिसके कारण स्थानीय दुकानदार और निवासी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं।

दुकान के बगल में ही कचरा पड़ा हुआ है, कई बार शिकायत भी कर चुके है. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही कुछ समय पहले तो हमने ही कचरा साफ़ किया था. फिर थोड़े दिनों बाद सब्जी का बाजार लगा तो खऱाब सब्जी दुकानदारों ने यही फेक दी जिससे फिर गंदगी हो गई

धीरज पटेल, जूस की दुकान संचालक

Next Post

दुर्दशा: ट्रैफिक थाने मे रखे लाखों रुपए के बैरिकेड्स कबाड़ में तब्दील

Wed May 28 , 2025
(अरविंद कुमार कपिल) भोपाल।राजधानी के पुलिस थानों में लाखों रुपये का सरकारी सामान, जिसमें हजारों ट्रैफिक बैरिकेड्स भी शामिल हैं, उचित देखरेख के अभाव में कबाड़ में बदल रहा है। यह स्थिति न केवल सरकारी धन की बर्बादी का सूचक है, बल्कि आवश्यक उपकरणों की कमी के कारण पुलिस कार्यप्रणाली […]

You May Like