
बैतूल। उत्तर वन मंडल को वन माफिया राजू वाडिवा की गिरफ्तारी के बाद सागौन तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। 25 मई 2025 को उत्तर बैतूल, उत्तर सागर और दक्षिण सागर वनमंडलों की संयुक्त टीम ने सागर जिले की कुंज बिहारी सॉ मिल पर छापा मारा। यहां से 70 घन मीटर अवैध सागौन चिरान और अधबना फर्नीचर जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। यह कार्रवाई वनसंरक्षक वासु कनोजिया और रिपुदमन सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में, डीएफओ नवीन गर्ग और चंद्रशेखर सिंह के निर्देशन में हुई। मौके से सॉ मिल प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह छापा कुख्यात तस्कर राजू वाडिवा और 16 अन्य की निशानदेही पर डाला गया, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। राजू के खिलाफ 28 आपराधिक केस और 13 वन अपराध दर्ज हैं। जांच में शराब माफिया प्रमोद राजपूत की भूमिका भी सामने आई, जिसे पहले शाहपुर पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ और कॉल डिटेल से सागौन नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ।
