नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से जुड़े देशों के बीच मत्स्य उद्योग में सहयोग के लिए बने अंतर-सरकारी मंच (बीओसी-आईजीओ) की माले में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में फोरम की अध्यक्षता संभाली।
मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की शु्क्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीओसी-आईजीओ की संचालन परिषद की 13वीं बैठक में भारत ने बंगलादेश से फोरम की अध्यक्षता का दायित्व संभाला । इस अवसर पर श्रीलंका, मालदीव और बंगलादेश के संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह उच्च स्तरीय सम्मेलन ‘लघु मत्स्य पालन में मत्स्य प्रबंधन (ईएएफएम) में पारिस्थितिकी चिंतकों को मुख्यधारा में लाने के नीतिगत मार्गदर्शन के प्रयास’ के तहत आयोजित किया गया। इसकी मेजबानी मालदीव सरकार के मत्स्य पालन और महासागर संसाधन मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन (बीओबीपी-आईजीओ) के सहयोग से की थी।
सम्मेलन 20 फरवरी को शुरू हुआ था जिसमें भारतीय दल का नेतृत्व मत्स्य विभाग के सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्री लिखी ने फोरम की अध्यक्षता संभाली।
श्री लिखी ने इस अवसर पर कहा कि भारत बीओबीपी-आईजीओ की उपलब्धियों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मत्स्य विभाग (भारत सरकार) बीओबीपी-आईजीओ की सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगन से काम करेगा और सभी सदस्य देशों में मत्स्य क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य के सभी प्रयासों के वास्ते निश्चित मार्गदर्शन प्रदान करने में अग्रणी रहेगा।
