गांजे की तस्करी करने निकली महिला गिरफ्तार

खरगोन। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को चौकी खलटाका पुलिस ने मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर एक महिला को एबी रोड औरंगपुरा फाटे के पास से हिरासत में लिया।

उसने अपना नाम चैनाबाई पति शहजैया निवासी टिमरीया फाल्या हिंगवा तहसील वरला जिला बडवानी का होना बताया।

चैनाबाई के पास मिले बैग को चेक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में चैनाबाई ने बताया कि वह यह गांजा इंदौर ले जा रही थी। चैनाबाई के कब्जे से कुल 05 किलो 600 ग्राम गांजा कीमत लगभग 80 हजार रुपये को जब्त किया है।

Next Post

एयरटेल का ऑल इन वन ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक

Tue May 27 , 2025
नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मंगलवार को प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया ऑल इन वन ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया जिसका प्रांरभिक मूल्य 279 रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस पैक के ज़रिए यूज़रों को नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव […]

You May Like