एयरटेल का ऑल इन वन ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक

नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मंगलवार को प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया ऑल इन वन ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया जिसका प्रांरभिक मूल्य 279 रुपये है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस पैक के ज़रिए यूज़रों को नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव सहित 25 से ज़्यादा टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। भारत में एयरटेल इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो इतना व्यापक ओटीटी एंटरटेनमेंट अनुभव दे रही है। यह सेवा 279 रुपये की आकर्षक प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है, जिसकी वैधता एक महीने की होगी। इस पैक में कुल 750 रुपये मूल्य तक की पॉपुलर स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक्सेस मिलेगा।

इसके साथ ही कंपनी ने 598 रुपये कीमत पर एक और प्रीपेड डेटा पैक भी पेश किया है जिसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट एक्सेस भी शामिल है, जिससे यूज़रों को बिना किसी रुकावट के मनोरंजन का लुत्फ़ मिलेगा।

Next Post

जोबट में शुरू हुई आतिक्रमण हटाओ मुहिम

Tue May 27 , 2025
जोबट।जोबट नगर परिषद के द्वारा जोबट नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान एमजी रोड,गांधी चौक,अटल चौराहा सहित अन्य फुटपाथ पर लगने वाले ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाया गया।वहीं सड़क किनारे स्थित कई दुकानदारों को अपने दुकान परिसर से बाहर सड़क का अतिक्रमण कर सामानों को न लगाने […]

You May Like