अमेरिका के फ्लोरिडा में एक नाव में विस्फोट होने से कई लोग घायल

वाशिंगटन 27 मई (वार्ता) अमेरिका के फ्लोरिडा में तेरह लोगों को ले जा रही एक नाव में विस्फोट हो जाने से कई लोग घायल हो गए है।

अमेरिकी तटरक्षक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी तटरक्षक दक्षिणपूर्व ने ”एक्स” पर कहा ”कथित तौर पर न्यू रिवर ट्राएंगल, फोर्ट लॉडरडेल के पास सोमवार को शाम 5:45 बजे एक नाव में विस्फोट हुआ जिसमें 13 लोग सवार थे। कई लोगों के घायल होने की सूचना है।”

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Next Post

फ्रिट्ज हुये उलटफेर का शिकार, सितसिपास, बडोसा अगले दौर में

Tue May 27 , 2025
पेरिस, 26 मई (वार्ता) फ्रेंच ओपन 2025 के दूसरे दिन सोमवार को जर्मनी के डेनियल अल्टमायर ने उलटफेर करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वही स्टेफानोस सितसिपास और पाउला बडोसा ने अगले दौर में जगह बना ली […]

You May Like