गाजा सिटी, 26 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय लाल क्रॉस समिति (आईसीआरसी) के दो कर्मचारी दक्षिणी गाजा पट्टी में उनके घर पर हुये हमले में घायल हो गये।
आईसीआरसी ने अपने बयान में कहा, “हम अपने दो प्रिय सहयोगियों इब्राहिम ईद और अहमद अबू हिलाल की मौत से बहुत दुखी हैं, जो शनिवार को खान यूनिस में अपने घर पर हुए हमले में मारे गए। हम उनके परिवारों, मित्रों और सहयोगियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
आईसीआरसी ने संघर्षविराम और नागरिकों, मेडिकल व राहत कर्मियों की सुरक्षा की मांग की है। इजरायल ने 18 मार्च से गाजा पट्टी पर हमले फिर शुरू किए हैं।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 18 मार्च से अब तक 3,700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 10,700 से अधिक घायल हुए हैं।
