शक्ति कपूर ने प्रतियोगी परी की तुलना अपनी बेटी श्रद्धा कपूर से की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के होमग्रोन फ़ॉर्मेट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन के मंच पर प्रतियोगी परी की तुलना अपनी बेटी श्रद्धा कपूर से की है।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन के आगामी एपिसोड में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडी आइकन शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी क्रमशः सुपर डांसर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर के लिए चीयर करते नज़र आएंगे।

हर हफ्ते, लॉर्ड रेमो प्रतियोगियों के लिए रोमांचक चुनौतियां पेश करते हैं। और इस सप्ताह, कुछ अनूठी चुनौतियां प्रस्तुत की जाएंगी। ऐसी ही एक चुनौती है रोमांचक ’90’s ओनली’ चुनौती, जिसमें प्रतियोगियों को रेमो के समक्ष 90 के दशक के सुपरहिट गानों पर अपने अनूठे स्टाइल और जादू को प्रदर्शित करना है। इस राउंड में फेस-ऑफ के लिए मलाइका अरोड़ा ने टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर में से सौम्या और अनिकेत को जबकि गीता कपूर ने तुषार और परी को भेजा।

सुपर डांसर के तुषार और परी सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत फिल्म ‘जानम समझा करो’ के गाने ‘जानम समझा करो’ पर परफ़ॉर्म करते नज़र आएंगे, और अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री, शानदार मूव्स और सटीक तालमेल से सभी का दिल छू जाएंगे। इस एक्ट से प्रभावित होकर शक्ति कपूर ने तारीफ करते हुए कहा, “यह छोटी बच्ची मुझे श्रद्धा की याद दिलाती है। जब श्रद्धा इस उम्र की थीं तो वह डांस प्रतियोगिताओं में जाती थीं और फिर एक समय ऐसा आया जब लोगों ने उन्हें भाग लेने देना बंद कर दिया, क्योंकि वह हमेशा जीतती थीं। इसलिए वे उसके लिए जज के बगल में एक अलग कुर्सी रखते थे और उससे कहते थे कि हम उसे अवार्ड देंगे लेकिन दूसरे बच्चों को भी जीतने का मौका दीजिए। ऐसे ही डांस करते हुए वह बॉम्बे पहुंचीं और आपके सामने बैठे महान डायरेक्टर (रेमो डिसूज़ा) ने उनके साथ 2 डांस फिल्में कीं। यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने उन्हें 2 फिल्मों में डांसिंग हीरोइन के तौर पर लिया। और क्यों? क्योंकि उसमें प्रतिभा है, और आप में भी बहुत प्रतिभा है परी। इसलिए अच्छा काम करते रहिए, और हो सकता है किसी दिन रेमो आपके साथ भी फिल्म करें।”

इसके अलावा, पुरानी यादों में खोते हुए, शक्ति कपूर ने चंकी पांडे के साथ अपनी दोस्ती से जुड़ा दिल छूने वाला और मज़ेदार किस्सा साझा किया, और एक घटना को याद करते हुए कहा, “बैंगलोर में, उनकी (चंकी) मां उनके साथ आई थीं। उनकी मां शॉपिंग करने गईं और हार्दिक भाव से उन्होंने इनके लिए 2 शर्ट और मेरे लिए 2 शर्ट खरीदीं। यह रोने लगा और पूछने लगा कि उन्होंने मुझे 2 शर्ट क्यों दीं। यह इतना रोया कि शाम को मुझे इन्हें दोनों शर्टें लौटानी पड़ीं।”

चंकी ने कहा, “हां, मेरे मम्मी ने पैसे दिए थे उसके,” जबकि हैरान होकर मलायका ने पूछा, “और तुमने इसे वापस ले लिया? बहुत बुरी बात है, चंकी…अभी वक्त है…दे दे शर्ट वापस।”

इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन, हर वीकेंड शाम 7:00 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।

Next Post

अपडेटेड किआ ईवी6 का अनावरण

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नई और अपडेटेड किआ ईवी6 का अनावरण किया है। राजधानी में आज से शुरू हुये इस एक्सपो में कंपनी इस वाहन […]

You May Like