बस स्टैंड बैढ़न की सब्जी मंडी पर पसरा अतिक्रमण, टू-व्हीलर चलाना भी मुश्किल भरा 

सिंगरौली। बस स्टैंड बैढ़न के पुरानी सब्जी मण्ड मार्ग अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है। दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक उक्त मार्ग से टू-व्हीलर से चलना भी आसान नही रहता। करीब-करीब पूरी सड़क में सब्जी की दुकाने लगी रहती हैं। यह समस्या एक दिन की नही है।

दरअसल नगर निगम सिंगरौली के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के समीप पुरानी सब्जी मण्डी सड़क मार्ग अतिक्रमण कारियो के आगोश में है। आलम यह है कि यहां रोजाना दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सड़क के दोनों लेन में सब्जी की दुकाने लगी रहती हैं। उक्त दुकानें सड़क पर लगने से मोटरसाइकिल लेकर भी चलना जोखिम भरा रहता है। यहां पर अकेले सब्जी दुकानदारों ही नही, बल्कि अन्य दुकानदार भी सड़क पर अपनी सामग्रियां फैलाये रहते हैं। जिसके कारण 25 से 30 प्रतिशत सड़क अतिक्रमण में रहती है। यह समस्या एक दिन की नही है, निरंतर बनी हुई है।

व्यापारियों में ही आये दिन होता है तूतू-मैंमैं

आलम यह है कि सब्जी मण्डी में आये दिन सब्जी कारोबारी ही आपस में ही मारपीट, तूतू-मैंमैं, गाली गलौज करते रहते हैं। यहां तक कि कई बार कोतवाली तक मामला पहुंचा है। दो महीने पूर्व व्यापारी आपस में जमकर मारपीट कर लिये थे। कारण स्थान को लेकर हुआ था। मामला काफी तूल पकड़ा इसके बावजूद प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए साहस नही जुटा पाते हैं। इसके पीछे कारण क्या है। इसे जिम्मेदार अधिकारी ही बता पाएंगे। लेकिन अतिक्रमण सबके लिए सिर दर्द बन गया है। अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की मेहरवानी समझ से परे है।

Next Post

महिला से गैंगरेप कर हैवानियत, खून बहने से मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Sun May 25 , 2025
खंडवा। खालवा पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के विरूद्ध हत्या सहित दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिले के रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक 45 वार्षिय महिला के साथ गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया था […]

You May Like