मुरैना में शादी समारोह में भिंड के युवक को गोली लगी

मुरैना: मुरैना के पोरसा थाना अंतर्गत कुरेठा गांव में गोली लगने से भिंड का एक युवक घायल हो गया। इसे इलाज के लिए भिंड के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोली लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार प्रशांत यादव उम्र 20 साल पुत्र वासुदेव यादव निवासी सरस्वती नगर भिंड अपने मित्र के यहां पोरसा के कुरेठा में आयोजित लगुन फलदान में गया था। वहीं इसको गोली लग गई। यह गोली जांघ के पास लगी। इससे प्रशांत घायल हो गया।

Next Post

चना कांटा, मसूर, तुअर में नरमी, दालों में घट-बढ़

Sun May 25 , 2025
इंदौर, 25 मई (वार्ता) संयोगितागंज अनाज मंडी में सप्ताहांत दलहन जिन्सों में नरमी दर्ज की गई। दालों के दामों में मिश्रित रंगत रही। चावल में खरीदी से तेजी रही। सोमवार को‌ चना कांटा 6050 से 6100 रुपये खुलने के बाद शनिवार को 6000 से 6075 रुपये होकर थमा। मूंग 8000 […]

You May Like