कटाई के समय किसानों को हुआ नुकसान

जबलपुर: गर्मी के दिनों में अचानक बदले मौसम से कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जिसके कारण यह बारिश उड़द मूंग की फसल के लिए आफत बनकर आई है। वहीं शनिवार को जिले में हुई बारिश से उड़द और मूंग की फसल को भी नुकसान हुआ है। खासतौर पर भेड़ाघाट, कटंगी, पाटन सहित अन्य गांव में लगी उड़द और मूंग की फसल के खेतों में कटाई चल रही है, लेकिन इस बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है।

किसानों ने बताया कि दोनों फसलों की कटाई शुरु हो चुकी है, लेकिन बे मौसम हुई बारिश के कारण खेत और फसल दोनों गीले हो चुके हैं, जिसके कारण बहुत नुकसान हुआ है। जिसके कारण फसल की चमक भी चली जाती है और फसल का उचित दाम भी किसानों को नहीं मिल पाता है। जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी के साथ नुकसान उठाना पड़ता है।
खेतों पर भर गया है पानी
शनिवार को सुबह हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जिसके कारण कटाई के लिए तैयार हुई उड़द और मूंग दोनों फसलें अब कुछ दिन और नहीं कट सकती हैं। वहीं अगर आगे फिर बारिश होती है तो फसल तबाह भी हो सकती है। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है। हालांकि समर्थन मूल्य पर अभी उड़द मूंग की खरीदी शुरू नहीं हुई है तो किसानों को थोड़ा समय मिल गया है। जिले में जिनकी उड़द मूंग फसल कटकर रखी है वह मौसम को देखते हुए प्राइवेट व्यापारियों को फसल बेच रहे हैं। जिसको लेकर जिले की मंडियों में इनकी आवक देखने को मिल रही है। जहां किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। जहां उनको सही दाम अपनी फसल के भी मिल रहे हैं।

Next Post

दिनदहाड़े दुकान से 5 हजार की चोरी, पुलिस जांच के नाम पर टाल रही FIR

Sun May 25 , 2025
खुरई। सागर नाका स्थित जूते की दुकान में तीन अज्ञात युवक ग्राहक बनकर घुसे और बातों में उलझाकर गल्ले से 5,000 रूपये चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज नहीं की। दुकानदार सुरेंद्र शिवलानी का कहना है कि आरोपी कैमरे में साफ दिख रहे […]

You May Like