कार और आटो की टक्कर में 9 लोग घायल

श्योपुर, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में श्योपुर-पाली मार्ग पर रायपुरा गांव के पास आज एक कार और तिपहिया सवारी वाहन (आटो) की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के श्योपुर-पाली मार्ग पर एक आटो चालक सवारियों को लेकर बालापुर से श्योपुर आ रहा था। तभी सुबह लगभग 10 बजे रायपुरा गांव के पास कार और आटो में भिडंत हो गई। इस हादसे में आटो में सवार भेला गांव के निवासी रामोतार, राहुल उनकी पत्नी लक्ष्मी और उनके बच्चे सायना एवं रोहित तथा आटो चालक जितेन्द्र घायल हो गए। जबकि कार सवार इनायत, तबस्सुम और सानिया भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दो घायल जितेन्द्र और तबस्सुम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

कांग्रेस ने चित्रकूट में निजीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

Sat May 24 , 2025
भोपाल, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने राज्य के चित्रकूट में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। श्री नायक ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि चित्रकूट की पवित्र धरा पर निजीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा […]

You May Like