गैबिट स्मार्ट रिंग के ब्रांड एंबेसडर बने रणबीर कपूर

मुंबई, 24 मई (वार्ता) बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर गैबिट स्मार्ट रिंग के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं।रणबीर कपूर ने गैबिट के स्मार्ट रिंग के विज्ञापन अभियान के साथ अपनी शुरुआत की है।एक अगली पीढ़ी का पहनने योग्य उपकरण जिसे किसी को आसानी से अपने स्वास्थ्य को ट्रैक करने, कार्य करने और बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जो लोग बेहतर नींद लेना चाहते हैं, अधिक चलना चाहते हैं, तेजी से ठीक होना चाहते हैं, और अपने जीवन में एक और स्क्रीन जोड़े बिना अपनी भलाई की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, उनके लिए बनाया गया, गैबिट स्मार्ट रिंग तेजी से स्वस्थ जीवन जीने का सबसे आसान तरीका बन रहा है।रणबीर कपूर ने कहा, मुझे गैबिट का सबसे अच्छा पहलू यह लगा कि यह सेहतमंद जीवन को इतना सहज बना देता है, न कोई उलझन, न कोई फालतू शोर।

बस एक स्मार्ट रिंग जो सब कुछ करती है और वो भी शानदार लुक के साथ।गैबिट के संस्थापक गौरव गुप्ता ने कहा,हम गैबिट को केवल एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक सोच का बदलाव बनाना चाहते हैं। रणबीर कपूर के साथ हम इस बदलाव को देश के हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं ,क्योंकि अच्छी सेहत सबका अधिकार है। हम मानते हैं कि हेल्थ को सरल, टिकाऊ और व्यक्तिगत होना चाहिए ,कुछ ऐसा जिसे लोग करना पसंद करें। गैबिट स्मार्ट रिंग के ज़रिए हम लोगों को इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Next Post

आवंटित दुकानों के बकायादारों को दी गई नोटिस

Sat May 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:चिरहुला हनुमान जी मंदिर के पहुंच मार्ग तालाब के किनारे पटरी पर 20 दुकानों का निर्माण नगर पालिक निगम द्वारा आवंटित की गई.इनमे से 07 दुकानदारों द्वारा प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि जमा की गई है, किन्तु 13 […]

You May Like