इंडोनेशिया के बेंगकुलु प्रांत में भूकंप के तेज झटके

इंडोनेशिया के बेंगकुलु प्रांत में भूकंप के तेज झटके

जकार्ता 23 मई (वार्ता) इंडोनेशिया के पश्चिमी बेंगकुलु प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि जकार्ता समयानुसार आज तड़के 02:52 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र बेंगकुलु शहर से 47 किमी दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 84 किमी नीचे स्थित था। कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई। भूकंप के झटकों से विशाल लहरें उठने की उम्मीद नहीं थी। भूकंप से कई लोग घायल हो गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा।

बेंगकुलु प्रांत के आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी के सचिव रेजा अफ्रियान्टो ने बताया, ‘बेंगकुलु शहर के निवासियों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए।’

प्रांतीय राजधानी बेंगकुलु शहर में करीब 33 घर और एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि बेंगकुलु प्रांत में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शाम को आएंगे

Fri May 23 , 2025
ग्वालियर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा का आज ग्वालियर आएंगे। वे शताब्दी एक्सप्रेस से साँय 7:30 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन आएंगे। भाजपा कार्यकर्ता स्टेशन पर अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like