65.80 लाख की धान का गबन, एफआईआर दर्ज

जबलपुर। गोसलपुर स्थित अर्नवी वेयर हाउस में 2861.15 क्विन्टल धान कीमती 65 लाख 80 हजार 645 रूपये का गबन हुआ। खाद्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की जिसके बाद गड़बड़झाला उजागर हुआ। इसके बाद गोसलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि सिहोरा अंतर्गत बृहताकार प्राथमिक कृषिसाख समिति बुढागर द्वारा संचालित उपार्जन केन्द क्रमाक 1 उपार्जन केंद्र कोड-59233183 उपार्जन अर्नवी वेयरहाउस 52 की जाँच की गई है। जिसमें अनियमित्ताएं मिली। धान के स्टॉक के भौतिक सत्यापन करने पर 545 बोरी 2861.15 क्विन्टल धान कीमती 65 लाख 80 हजार 645 रूपये की कम पाई गई। रिपोर्ट पर आरोपी प्रिन्स उपाध्याय केंद्र प्रभारी अर्नवी वेयर हाउस 52 हृदयनगर, प्रियंका सोनी अर्नवी वेयर हाउस गोदाम संचालक हृदयनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Next Post

BU में 'लापता' कुलपति के पोस्टर लगे; NSUI ने 1100 का इनाम रखा

Thu May 22 , 2025
भोपाल।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कुलपति के ‘लापता’ होने का आरोप लगाते हुए, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने विश्वविद्यालय परिसर में उनके पोस्टर चिपकाकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई भोपाल के जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए, कुलपति का पता बताने वाले को 1100 […]

You May Like