रेलवे माल गोदाम के पास खड़े ट्रक से टकराई स्कार्पियो

सतना : सतना रेलवे स्टेशन परिसर में माल गोदाम क्षेत्र में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन खड़े ट्रक से जा टकराया. गनीमत इस बात की रही कि एअर बैग खुलने से स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवक निखिल माथुर अपने साथियों के साथ स्कार्पियो मेंं सवार होकर राजेंद्र नगर से रेलवे कालोनी होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर के माल गोदाम क्षेत्र की ओर जा रहे थे.

उन्हें रीवा रोड की ओर जाना था लिहाजा वे माल गोदाम मोड़ की ओर निकले. लेकिन जैसे ही उनका वाहन मुड़ा वैसे ही अचानक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया. धड़ाम की आवाज और ट्रक में घुसी स्कार्पियों को देखकर आस पास मौजूद लोगों को गंभीर दुर्घटना का अंदेशा हुआ. लेकिन जब एक एक करके सभी स्कार्पियो सवारों को बाहर निकाला गया तो वे सुरक्षित मिले. इस दुर्घटना के चलते निखिल मामूली तौर पर घायल हुए. बताया गया कि दुर्घटना होते ही वाहन में लगे एअर बैग खुल गए जिसके चलते उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए.

Next Post

कलेक्टर ने पोषण आहार की किट बाटी

Thu May 22 , 2025
सतना:जिला अस्पताल परिसर स्थित एनआरसी पहुंचे कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस। पोषण आहार किट का किया वितरण। इस नवाचार की मंशा है कि nrc से जाने के बाद भी बच्चे के पोषण में कोई कमी न आए। इस दौरान जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, सीएस डॉ मनोज शुक्ला […]

You May Like