पीकेएल: गुजरात जायंट्स ने जयवीर शर्मा को बनाया टीम का मुख्य कोच

अहमदाबाद, 21 मई (वार्ता) गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के लिए 31 मई और एक जून को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले बुधवार को कोचिंग सदस्यों में बदलाव करते हुए दिग्गज जयवीर शर्मा को मुख्य कोच और वरिंदर सिंह संधू को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया।

अडानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने नए सीजन से पहले रणनीतिक बदलाव करते हुए यह नियुक्तियां की है। जयवीर भारतीय कबड्डी में सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक हैं। वह 1992 से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ काम कर रहे हैं, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों के करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में, भारतीय टीम ने एशियाई खेलों, कबड्डी विश्व कप और कई मार्की कबड्डी चैंपियनशिप सहित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में स्वर्ण पदक जीता है।

गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच बनाये जाने पर जयवीर ने कहा, “मैं गुजरात जायंट्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मैं टीम को भीतर से निडर बनाने को उत्सुक हूं, हमारा उद्देश्य टीम को पीकेएल में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक बनाना है। मुझ पर भरोसा रखने और यह रोमांचक अवसर देने के लिए मैं अडानी स्पोर्ट्सलाइन का आभारी हूं। मैं पीकेएल नीलामी और एक मजबूत, प्रतिस्पर्धी टीम बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

सहायक कोच बनाये जाने पर वरिंदर ने कहा, “मैं गुजरात जायंट्स के परिवार में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूँ। दुनिया की सबसे बड़ी कबड्डी लीग में से एक का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय अवसर है। मैं पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी का अनुभव और नए सत्र के लिए एक ठोस टीम बनाने के लिए उत्सुक हूँ।”

नए कोचिंग सदस्यों का स्वागत करते हुए अदानी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने कहा, “जयवीर शर्मा और वरिंदर सिंह संधू का गुजरात जायंट्स परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। दोनों ही कोचिंग का बहुमूल्य अनुभव और मजबूत साख लेकर आए हैं और हमें भरोसा है कि उनकी विशेषज्ञता गुजरात जायंट्स को खिताब जीतने के अंतिम लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।”

 

 

Next Post

पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषित

Wed May 21 , 2025
कराची, 21 मई (वार्ता) पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं दी है। चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज सलमान अली आगा को टीम का कप्तान,ऑलराउंडर […]

You May Like