
आष्टा. गत दिनों भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का एक फरार आरोपी आष्टा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को पुलिस ने अमलाहा के समीप से गिरफ्तार कर छोला थाना पुलिस को सूचना दे दी है.
गौरतलब है कि गत दिवस भोपाल के थाना छोला क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में लिप्त आरोपी आजाद शाह निवासी नूरपुरा शुजालपुर सिटी फरार था. थाना आष्टा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारोपी आजाद शाह खामलिया रोड पर नाले के किनारे अमलाहा में मौजूद है. आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. अमलाहा चौकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा के निर्देशन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आजाद शाह पिता मुस्तकीन बाबा बताया. अपराध की घटना से संबंधित थाना छोला पुलिस को आरोपी का नाम, पता व हुलिया की सूचना दी. छोला पुलिस ने आरोपी को सही बताया. पुलिस उसे आष्टा थाने लेकर गई है और थाना छोला पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने की सूचना दी गई.
