पेंचक सिलाट में दमन और दीव ने जीते दो स्वर्ण पदक

दीव, (वार्ता) मेजबान दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव ने खेलो इंडिया बीच गेम्स के पहले संस्करण के दूसरे दिन मंगलवार को पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण अपने नाम किए।

पेंचक सिलाट इंडोनेशिया की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट शैली है।दमन और दीव के प्रसन्ना नरेंद्र बेंद्रे ने सीनियर पुरुष ‘तुंग्गल’ (कलात्मक) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में मेजबान टीम की कीर्तन मनोजकुमार आचार्य ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

घोघला बीच पर सुबह के सत्र में पेंचक सिलाट की एक और कलात्मक स्पर्धा में पंजाब के आर्यन ने सीनियर पुरुष ‘क्रिएटिव सोलो’ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ओडिशा के सोहिल गुरुंग को हराया।

बीच सॉकर प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को हुई थी, जिसमें पुरुष और महिला वर्गों के ग्रुप मुकाबले एकतरफा रहे। लक्षद्वीप की पुरुष टीम ने गुजरात को 19-1 से हराकर प्रतियोगिता की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, जबकि ओडिशा की महिला टीम ने मध्य प्रदेश को 18-0 से हराया।

 

 

Next Post

आरसीबी और एसआरएच का मैच लखनऊ में, मुल्लांपुर और अहमदाबाद में होंगे प्लेऑफ मैच

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई (वार्ता) मौसम संबंधी परेशानियों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू लीग मैच को लखनऊ में कराने का फैसला […]

You May Like