
जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने बंगलौर-पटना हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी/16 के एसी कोच अटेंडर को शराब तस्करी में पकड़ा है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के चोर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से लाखों के जेवरात बरामद हुए।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में जीआरपी थानाप्रभारी बलराम यादव ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 22354 बंगलौर-पटना हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी/16 के एसी कोच अटेंडर प्रवचन कुमार, 39 वर्ष, निवासी टीकारामपुर, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर (बिहार) के बैग से अवैध अंग्रेजी शराब के 38 पाउच (ब्रांड ओरिजन च्वाइस व्हिस्की) बरामद किए गए। आरोपी शराब की तस्करी कर रहा था, जिसे रंगेहाथ पकड़ा गया।
वही18 मई को फरियादिया किरण अहिरवार 61 वर्ष, निवासी आनंद नगर त्योंथर जिला रीवा, ट्रेन क्रमांक 22146 रीवा-भोपाल रानी कमलापति एक्सप्रेस के कोच एबी में सीट नंबर 9 पर यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, उसी दौरान उनका लेडीज पर्स, जिसमें लाखों रुपये के सोने के जेवरात थे, अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर लिया गया। फरियादिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। आरोपी दीपक तुलसवानी, 37 वर्ष, निवासी चकरभाटा, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से तीन लाख पंद्रह हजार रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।
