
जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस ने निमार्णाधीन मकान से सैंटिंग प्लेटें चुराने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। चुराई हुई 22 सैंटिंग प्लेट जप्त की।
पुलिस ने बताया की संतोष नेताम 35 वर्ष निवासी देवगांव थाना टिकरिया मण्डला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान बनाने की ठेकेदारी करता है, वह साई धाम कालोनी में नीरज का मकान बना रहा था। जहांसे 22 सेटिंग प्लेटे कीमती लगभग 22 हजार रूपये चोरी हो गई है। मामले में पुलिस ने अभिषेक चौधरी 25 वर्ष निवासी गली न 5, एवं विनोद झारिया उर्फ विन्नू 27 वर्ष निवासी गली न. 3 ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लिया है।
