इंदौर आई थी जासूस ज्योति, अशोका बस का किया था प्रमोशन

इंदौर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हाल ही में इंदौर यात्रा पर भी आई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह 23 मार्च को ट्रेन से इंदौर पहुंची थी और यहां से 26 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान उसने अशोका ग्रुप की बस से यात्रा की और उसका प्रमोशनल वीडियो अपने यूट्यूब चैनल ट्रैवल विथ जो पर अपलोड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ज्योति ने वीडियो में इंदौर की छोटी ग्वाल टोली से दिल्ली तक के सफर के अनुभव साझा किए हैं. रास्ते में उसने उज्जैन, नीमच, चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों का भी जिक्र किया, लेकिन इंदौर व आसपास तीन दिन की गतिविधियों के कोई वीडियो या जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की पाकिस्तान हाई कमीशन में दानिश नामक युवक से नजदीकियां थीं और वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी थी.

सुरक्षा एजेंसियों की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जांच में उसके पाक एजेंसी से संपर्क में रहने की पुष्टि हुई है. हालांकि, इंदौर पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक इनपुट नहीं मिला है कि ज्योति ने यहां रहते हुए कोई संदिग्ध गतिविधि की थी या नहीं. बताया जा रहा है कि उसकी इंदौर यात्रा के दौरान ही धार की भोजशाला में सर्वे और होली-पंचमी जैसे आयोजन हुए थे, जिससे उसकी मौजूदगी को लेकर संदेह और गहराया है. सुरक्षा एजेंसियां अब उसकी इंदौर यात्रा की गतिविधियों की गहन जांच में जुटी हैं.

Next Post

भाजपा प्रबंध समिति की बैठक में सांसद-विधायकों के निशाने पर रही प्रभारी मंत्री 

Mon May 19 , 2025
सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के सूर्या भवन के बंद कमरे में भाजपा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएचई मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके विशेष रूप से मौजूद थीं। बैठक में अधिकारियों- कर्मचारियों के तबादले को लेकर चर्चा हुई। जहां सांसद व विधायकों का पारा […]

You May Like