इंदौर: अहिल्या बाई की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष पर इंदौर के राजबाड़ा परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रीमंडल बैठक प्रस्तावित है. उक्त बैठक 20 मई को अहिल्या बाई के जन्मदिन एवं शादी की साल गिरह एक साथ होने से रखी गई है.प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार राजबाड़ा परिसर में तल मंजिल पर दरबार हॉल में कैबिनेट बैठक और पहली मंजिल पर मंत्री गण का भोजन होगा.
आज राजबाड़ा परिसर में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया. 20 मई को राजबाड़ा नो व्हीकल झोन और यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर कुछ निर्णय पुलिस अधिकारियों ने लिए है.
राजबाड़ा परिसर में निरीक्षण की जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि तीन अलग अलग स्थानों पर अहिल्या महोत्सव, उनके कार्य को प्रेरित करने एवं उनके द्वारा किए गए विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जा रही है.पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने मंत्रिमंडल बैठक को लेकर बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 20 मई को राजबाड़ा नो व्हीकल झोन रहेगा. साथ ही दूसरे मार्गों पर यातायात टर्न करने के लिए पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.