झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस 

इंदौर. चोइथराम मंडी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई. राहगीरों ने झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा, जिसके आसपास आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे. सूचना मिलते ही राजेन्द्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया. फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी निरज बिरथरे ने बताया कि मृत बच्ची की उम्र करीब दो से तीन दिन हो सकती है. शव कपड़े में लिपटा मिला और यह इलाका सुनसान मैदान से घिरा हुआ है, जबकि आसपास कॉलोनियां स्थित हैं. आशंका है कि किसी ने बच्ची को जन्म के बाद यहां फेंक दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.

Next Post

सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर संविदाकार के विरुद्ध कार्रवाई लेकिन दूसरों को बख्शा

Mon Aug 11 , 2025
सीधी। लोक निर्माण विभाग सीधी के अंतर्गत ढोंगा मेरटोला से जमुवा नं. 2 मार्ग (लंबाई 3.30 किमी) के निरीक्षण में गंभीर कमियां सामने आईं। 23 जुलाई 2025 को उच्च स्तरीय जांच दल ने निरीक्षण में बिटुमिन लेयर, कुल मोटाई, कैरिजवे में पोल, पुलिया डिजाइन, साइड स्लोप व कम्पेक्शन सहित कई […]

You May Like