
खरगोन। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में सेना के शौर्य को सम्मान किया जा रहा है। सेना के पराक्रम को सम्मान देने और सेना का मनोबल बढ़ाने में राजनीतिक दल भी अपने- अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। शनिवार को शहर में भाजपा. कांग्रेस ने दोनों राजनीतिक दलों ने अलग- अलग समय पर सेना के सम्मान में यात्राएं निकालकर देशप्रेम का जज्बा दिखाया। सुबह कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाली तो भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को नमन करते हुए सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए आभार जताया।
